Question

    अनिश्चित समय के दौरान वित्तीय तंत्र दबाव का एक संभावित क्षेत्र होता है। हालांकि, भारत के पूंजी बाजारों ने कई वैश्विक बाजारों की तरह अच्छा प्रदर्शन किया, जिसकी मदद से भारतीय कॉम्पनियों के लिए रिकार्ड- स्तर पर जोखिम पूंजी जुटाना संभव हुआ है। वैश्विक महामारी के कारण हुए सभी व्यवधानों के बावजूद, पिछले दो वर्षों मे भारत का भुगतान संतुलन अधिशेष में रहा। इससे भारतीय रिजर्व बैंक का विदेशी मुद्रा भंडार जमा होता रहा, और 31 दिसम्बर 2021 को यह 634 बिलियन डॉलर था। यह 13.2 महीने की आयात के बराबर है ओर देश के विदेशी ऋण से अधिक है। पर्याय विदेशी मुद्रा भंडार, निरंतर प्रत्यक्ष विदेशी ओर बढ़ती निर्यात आय का संयोजन 2022-23 मे संभावित वैश्विक मौद्रिक तरलता के प्रतिगमन के विरुद्ध उपयुक्त प्रतिरोधक प्रदान करेगा।

    ‘अधिशेष’ का विलोम शब्द चुनिये।

    A Surplus Correct Answer Incorrect Answer
    B Abundant Correct Answer Incorrect Answer
    C Scarce Correct Answer Incorrect Answer
    D Additional Correct Answer Incorrect Answer
    E इनमें से कोई नहीं Correct Answer Incorrect Answer

    Solution

    The correct answer is C

    Practice Next
    ×
    ×