Question

    भारतीय सांविधान के किस प्रावधान में निम्नलिखित कथन का उत्लेख है ?

    संघ का यह कर्तव्य होगा कि वह हिन्दी भाषा का प्रसार बढ़ाए उसका विकास करे जिससे वह भारत की सामासिक संस्कृति के सभी तत्वों की अभिव्यक्ति का माध्यम बन सके और उसकी प्रकृति में हस्तक्षेप किए बिना हिन्दुस्तानी में और आठवीं अनुसूची में विनिर्दिष्ट भारत की अन्य भाषाओं में प्रयुक्त रूप शैली और पदों को आत्मसात करते हुए और जहाँ आवश्यक या वांछनीय हो वहाँ उसके शब्द-भंडार के लिए मुख्यतः संस्कृत से और गौणतः अन्य भाषाओं से शब्द ग्रहण करते हुए उसकी समृद्धि सुनिश्चित करें।"

    A अनुच्छेद 343 Correct Answer Incorrect Answer
    B अनुच्छेद 349 Correct Answer Incorrect Answer
    C अनुच्छेद 351 Correct Answer Incorrect Answer
    D अनुच्छेद 210 Correct Answer Incorrect Answer
    E अनुसूची 8 Correct Answer Incorrect Answer

    Solution

    अनुच्छेद 351. हिंदी भाषा के विकास के लिए निदेश

    Practice Next