Question

    1957 में गठित संसद की राजभाषा समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

    A पुरुषोत्तम दास टंडन Correct Answer Incorrect Answer
    B गोविंद वल्लभ पंत Correct Answer Incorrect Answer
    C बाल गंगाधर खेर Correct Answer Incorrect Answer
    D हरिवंश राय बच्चन Correct Answer Incorrect Answer
    E डॉ राजेन्द्र प्रसाद Correct Answer Incorrect Answer

    Solution

    संविधान के अनुच्‍छेद 344 के खंड (4) में किये गए प्रावधान के अनुसार सितंबर 1957 में 30 सदस्‍यों (20 लोकसभा और 10 राज्‍य सभा से ) की संसदीय समिति गठित की गई जिसे राजभाषा आयोग की सिफारिशों की समीक्षा करके उन पर अपनी राय का प्रतिवेदन राष्‍ट्रपति को प्रस्‍तुत करना था ।तदनुसार तत्‍कालीन गृहमंत्री श्री गोविंद बल्‍लभ पंत की अध्‍यक्षता में समिति ने व्‍यापक विचार विमर्श के पश्‍चात 8 फरवरी 1959 को राष्‍ट्रपति को अपना प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किया ।

    Practice Next
    ×
    ×