विषय में सही कथनों का चुनाव कीजिये। i . राजभाषा अधिनियम 1987, 2007 तथा 2011 में संशोधित किया गया । ii. इनका विस्तार तमिलनाडु राज्य के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर है। iii. इनका विस्तार जम्मू -कश्मीर राज्य के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर है। iv. हिन्दी बोले जाने और लिखे जाने की प्रधानता के आधार पर भारतवर्ष को तीन क्षेत्रों में बाँटा गया है