Question

    नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है जिन्हें ( a), (b), (c), (d) विकल्प दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण , भाषा , वर्तनी , शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटी तो नहीं है। त्रुटी अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। यदि वाक्य त्रुटी   रहित है तो उत्तर ( e) अर्थात ‘ त्रुटीरहित ’ दीजिए।                         

    छायावादी कवि महादेवी वर्मा ने    (A)   केवल काव्य की ही ( b ) रचना नहीं की ( c )  बल्कि   वे गद्य   लेखिका भी थीं   । ( d ) त्रुटिरहित  ( e )

    A A Correct Answer Incorrect Answer
    B B Correct Answer Incorrect Answer
    C C Correct Answer Incorrect Answer
    D D Correct Answer Incorrect Answer
    E E Correct Answer Incorrect Answer

    Solution

    कवियत्री होगा स्त्रीलिंग में

    Practice Next