Question

    निम्नलिखित प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है जो चार भागों में विभाजित है वाक्य को पढ़कर यह पता लगाइए की इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वर्तनी, वाक्य रचना या शब्दों का गलत प्रयोग है या नहीं।  यदि है तो वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का उत्तर नीचे दिए A, B, C, D या E में होगा। 

    (A) जनता में अधिकारों

    और दायित्वों के प्रति जागरूकता बढ़ाने /(B) में मीडिया का योगदान है। यह सरकार द्वारा बनाई गई नई-नई नीतियों को जनता तक पहुँचाती है/(C) तथा उन नीतियों के अंतर्गत दिए गए अधिकारों के प्रति जागरूक बनती है। /(D) साथ-ही-साथ यह दायित्व बोध कराने में भी अपनी अहम भूमिका अदा करती है।/(E) (कोई त्रुटि नहीं )
    A (A) Correct Answer Incorrect Answer
    B (B) Correct Answer Incorrect Answer
    C (C) Correct Answer Incorrect Answer
    D (D) Correct Answer Incorrect Answer
    E (E) Correct Answer Incorrect Answer

    Solution

    The correct answer is E

    Practice Next