Question

    दिए गए वाक्य में एक वाक्यांश /शब्द को काला किया गया है वाक्य के नीचे दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प को चुनना है , जो काले वाक्यांश /शब्द के अनुकूल हो या उसके सामान अर्थ प्रकट करता हो। यदि कोई भी विकल्प काले वाक्य के उपयुक्त न हो तो विकल्प 5 “इनमे से कोई नहीं” सही उत्तर होगा। 

    आज मैं एक नवोढ़ा से मिलकर आया हूँ । 

    A जो नया आया हुआ हो Correct Answer Incorrect Answer
    B जिसका उदय हाल ही में हुआ हो Correct Answer Incorrect Answer
    C जिस स्त्री का विवाह अभी हुआ हो Correct Answer Incorrect Answer
    D कार्य को नए ढंग से करने की पद्वति Correct Answer Incorrect Answer
    E आकाश (नभ) में विचरण करने वाला Correct Answer Incorrect Answer

    Solution

    जो नया आया हुआ हो- नवागंतुक ● जिसका उदय हाल ही में हुआ हो- नवोदित ● कार्य को नए ढंग से करने की पद्वति- नवीनीकरण ● आकाश (नभ) में विचरण करने वाला- नभचर, खेचर

    Practice Next