Question

    निम्नलिखित प्रश्नों

    में यह वाक्य S1, S6, P, O, R और S के रूप में संकेतित है। S1 और S6 का क्रम निश्चित है। नीचे  दिये गये चार विकल्पों में से एक विकल्प को चुनिए जिनमें सर्वाधिक सर्वाधिक तार्किक क्रम हो। S1 - एक घंटा और गुजर गया। P - फिर भी ठंड कम न हुई। Q - ऐसा जान पड़ता था, सारा रक्त जम गया है। R - रात में शीत को हवा से धधकाना शुरू किया। S - हल्कू उठ बैठा और दोनों घुटनों को छाती से मिलाकर सिर को उसमें छिपा लिया।  S6 - धमनियों में रक्त की जगह हिम बह रहा है।
    A QSRP Correct Answer Incorrect Answer
    B PQRS Correct Answer Incorrect Answer
    C RSPQ Correct Answer Incorrect Answer
    D SRQP Correct Answer Incorrect Answer

    Solution

    यह वाक्य पुनर्स्थापन का क्रम हैं जिसमे पहला और अंतिम वाक्य निश्चित हैं बीच के वाक्यों का क्रम इस प्रकार होगा R SPQ जिसमे ठण्ड की एक रात के विषय में बताया गया हैं

    Practice Next