Question

    अच्छे पत्र में

    अधोलिखित गुण होने आवश्यक है। (A) उ‌द्देश्य (B) दुरुहता (C) शिष्टाचार (D) सहजता (E) अपेक्षित त्रुटि नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिएः
    A केवल (B), (C) और (E) Correct Answer Incorrect Answer
    B केवल (A), (B) और (E) Correct Answer Incorrect Answer
    C केवल (A), (C) और (D) Correct Answer Incorrect Answer
    D केवल (B), (D) और (E) Correct Answer Incorrect Answer

    Solution

    • (A) उ‌द्देश्यः पत्र का उद्देश्य स्पष्ट और सटीक होना चाहिए, ताकि प्राप्तकर्ता को पत्र का अर्थ समझने में कोई कठिनाई न हो। • (C) शिष्टाचारः पत्र में शिष्टाचार का होना आवश्यक है, क्योंकि यह सामाजिक सम्मान और सभ्यता को प्रदर्शित करता है। • (D) सहजताः पत्र का लेखन सरल और सहज होना चाहिए, ताकि उसे पढ़ने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। अब, (B) दुरुहता और (E) अपेक्षित त्रुटि अच्छे पत्र के गुण नहीं माने जाते। पत्र को स्पष्ट, सरल और त्रुटिरहित होना चाहिए, और दुरुहता या त्रुटि इन गुणों में नहीं आती हैं। इसलिए सही उत्तर (3) केवल (A), (C) और (D) है।

    Practice Next

    Relevant for Exams: