Question

    इनमें से कौन

    शब्दालंकार नहीं है?
    A श्लेष Correct Answer Incorrect Answer
    B अनुप्रास Correct Answer Incorrect Answer
    C यमक Correct Answer Incorrect Answer
    D उपमा Correct Answer Incorrect Answer

    Solution

    शब्दालंकार काव्यशास्त्र में वह अलंकार होते हैं जो शब्दों के प्रयोग से उत्पन्न होते हैं। 'श्लेष', 'यमक', और 'अनुप्रास' शब्दालंकार के उदाहरण हैं। • श्लेषः जब एक शब्द के दो अर्थों का प्रयोग किया जाता है। • यमकः जब एक ही शब्द का पुनरावृत्ति होती है, लेकिन उसका अर्थ बदलता है। •अनुप्रासः जब समान ध्वनिर्यो का पुनरावृत्ति होती है। लेकिन 'उपमा' एक रूपक अलंकार है, न कि शब्दालंकार, क्योंकि यह तुलना (comparison) पर आधारित होता है, जैसे "राम की तरह"।

    Practice Next

    Relevant for Exams: