मैट्रिक अथवा उसकी समकक्ष अथवा उससे उच्चतर परीक्षा हिंदी माध्यम से उत्तीर्ण करने पर सरकारी कर्मचारी को राजभाषा नियम, 1976 के किस नियम के अंतर्गत प्रवीणता प्राप्त माना जाएगा?
हिन्दी में प्रवीणता- यदि किसी कर्मचारी ने- मैट्रिक परीक्षा या उसकी समतुल्य या उससे उच्चतर कोई परीक्षा हिन्दी के माध्यम से उत्तीर्ण कर ली है;या स्नातक परीक्षा में अथवा स्नातक परीक्षा की समतुल्य या उससे उच्चतर किसी अन्य परीक्षा में हिन्दी को एक वैकल्पिक विषय के रूप में लिया हो; या यदि वह इन नियमों से उपाबद्ध प्ररूप में यह घोषणा करता है कि उसे हिन्दी में प्रवीणता प्राप्त है; तो उसके बारे में यह समझा जाएगा कि उसने हिन्दी में प्रवीणता प्राप्त कर ली है ।