Question

    निम्न मे से कौन सा कथन असत्य है ?

    (i) संविधान में 14 सितम्बर , 1949 को हिन्दी को राजभाषा घोषित किया गया।

    (ii) संविधान के अनुच्छेद 348 एवं 349 में उच्चतम और उच्च न्यायालयों की भाषा के बारे में प्रावधान है।

    (iii) संविधान के अनुच्छेद 210 का सम्बन्ध राज्य की राजभाषा अथवा राजभाषाओं से है।

    (iv) राजभाषा नियम , 1976 का विस्तार सम्पूर्ण भारत में है ।

    A केवल ii और iii Correct Answer Incorrect Answer
    B केवल i और iii Correct Answer Incorrect Answer
    C केवल iiऔर iv Correct Answer Incorrect Answer
    D केवल iii और iv Correct Answer Incorrect Answer
    E सभी सही है Correct Answer Incorrect Answer

    Solution

    अनुच्छेद 210: विधान - मंडल में प्रयोग की जाने वाली भाषा - भाग 17 में किसी बात के होते हुए भी , किंतु अनुच्छेद 348 के उपबंधों के अधीन रहते हुए , राज्य के विधान - मंडल में कार्य राज्य की राजभाषा या राजभाषाओं में या हिंदी में या अंग्रेजी में किया जाएगा अनुच्छेद 345. राज्य की राजभाषा या राजभाषाएं -- राजभाषा नियम , 1976का विस्तार , तमिलनाडु राज्य के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर है।

    Practice Next