Question

    दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

    भारतीय स्वतंत्रता

    संग्राम के दौरान कई महापुरुषों ने देश को आज़ाद कराने में ____(66)____ भूमिका निभाई। महात्मा गांधी के नेतृत्व में हुए असहयोग आंदोलन ने ब्रिटिश सरकार की नींव को ____(67)____ दिया। भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की ____(68)____ देकर युवाओं को जागरूक किया। सरदार पटेल ने भारतीय राज्यों का ____(69)____ किया और उन्हें एकजुट किया। इन सभी महान व्यक्तियों की ____(70)____ के कारण आज हम एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र हैं।
    A सजीव Correct Answer Incorrect Answer
    B झटका Correct Answer Incorrect Answer
    C आधार Correct Answer Incorrect Answer
    D सहयोग Correct Answer Incorrect Answer

    Solution

    The correct answer is B

    Practice Next

    Relevant for Exams: