'हाथोंहाथ' शब्द में अव्ययीभाव समास है। अव्ययीभाव समास अर्थात जिस समास के पूर्व पद प्रधान और पूरा पद अव्यय होते हैं। जैसे –दिनोंदिन, रातोरात आदि।
समास का वह रूप जिसमें प्रथम और द्वितीय दोनों पद प्रधान होते हैं उसे द्वन्द्व समास कहते हैं । जैसे: आजकल (आज और कल), अच्छा-बुरा (अच्छा या बुरा, अच्छा और बुरा), आगा-पीछा, नीचे-ऊपर, दूध-रोटी इत्यादि। पदों के अर्थ की प्रधानता के आधार पर द्वन्द्व समास में दोनों पद प्रधान होते हैं।
कर्मधारय समास जिसका पहला पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य अथवा एक पद उपमान तथा दूसरा पद उपमेय हो तो, वह 'कर्मधारय समास' कहलाता है । विशेषण–विशेष्य : नीलकमल – नीला है जो कमल
समास का वह रूप जिसमें द्वितीय पद या उत्तर पद प्रधान हो उसे तत्पुरुष समास कहते हैं। तत्पुरुष समास में प्रथम पद संज्ञा या विशेषण होता है और लिंग-वचन का निर्धारण अंतिम या द्वितीय पद के अनुसार होता है।
हमारे ( 1) / गले में ( 2) / पड़ी ( 3) / थीं ( 4) / पराधीनता की ( 5) / बेड़ि...
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए
निम्नलिखित वाक्यों में सही वाक्य छांटिए :
वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन करें। यदि सभी खंड त्रुटि र...
निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है?
समझकर काम करना चाहिए। उससे झगड़ा लेकर व्यर्थ ही अंगारे ...
आयकर जमा करने में / ही तुम्हारी भलाई है (b )/ और इससे तुम्ह...
नीचे दिया गया हरेक वाक्य चार भागों में बांटा गया है जिन्हे...
निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है?
वर्तमान समय में ( a)/ हमें अध्यात्म ( b)/ और आधुनिकतावाद (c)/ दोनो...