Question

     निम्नलिखित वाक्यों के प्रयोग   पर विचार कीजिये -

    1. लालबहादुर शास्त्री जी ख्यातिप्राप्त प्रसिद्ध नेता थे।

    2. विकास ने रमेश से कहा कि जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कथा सुनी है ?

    3. विवेक ने हाथ उठाते हुए कहा कि आपके प्रश्न का उत्तर मेरे पास है।

    उपर्युक्त में  से कौन से वाक्य प्रयोग सही है 

    A 1 और 2 Correct Answer Incorrect Answer
    B 2 और 3 Correct Answer Incorrect Answer
    C केवल 3 Correct Answer Incorrect Answer
    D सभी सही है Correct Answer Incorrect Answer

    Solution

    हल : सही शब्द है =विकास ने रमेश से पूछा कि जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत सुनी है?

    लालबहादुर शास्त्री जी ख्यातिप्राप्त नेता थे।

    Practice Next