Question

    'सख्त कार्रवाई की जाएगी।' में वाच्य बताएँ ।

    A कर्मवाच्य Correct Answer Incorrect Answer
    B कर्तृवाच्य Correct Answer Incorrect Answer
    C अपूर्ण कर्तृवाच्य Correct Answer Incorrect Answer
    D भाववाच्य Correct Answer Incorrect Answer

    Solution

    कर्मवाच्य   क्रिया के उस रूपान्तर को कर्मवाच्य कहते हैं , जिससे वाक्य में कर्म की प्रधानता का बोध हो । सरल शब्दों में- क्रिया के जिस रूप में कर्म प्रधान हो , जिसमें केवल सकर्मक क्रिया के वाक्य होते है। उसे कर्मवाच्य कहते हैं। 'सख्त कार्रवाई की जाएगी। ' वाक्य में 'कर्मवाच्य ' है क्योंकि इस वाक्य में 'कार्रवाई ' शब्द पर बल दिया गया है।

    Practice Next