Question

    माला फेरत जुग भया,

    फिरा न मन का फेर। कर का मनका डारि दे, मन का मनका फेर। इस दोहे में कौन-सा अलंकार है?
    A रूपक Correct Answer Incorrect Answer
    B अनुप्रास Correct Answer Incorrect Answer
    C उपमा Correct Answer Incorrect Answer
    D यमक Correct Answer Incorrect Answer

    Solution

    यमक अलंकार तब होता है जब किसी शब्द का एक ही रूप दो बार अलग - अलग अर्थों में प्रयोग किया जाता है। इस दोहे में " फेर " शब्द का दो बार प्रयोग किया गया है , एक बार " माला फेरत " ( माला घुमाने ) के संदर्भ में और दूसरी बार " मन का फेर " ( मन के बदलने ) के संदर्भ में। यहां " फेर " शब्द का प्रयोग दो भिन्न - भिन्न अर्थों में किया गया है , जिससे यमक अलंकार की स्थिति बनती है।

    Practice Next

    Relevant for Exams: