Question

    'काव्य की शोभा

    बढ़ानेवाले धर्मों को अलंकार कहते हैं।' इस उक्ति में प्रयुक्त 'धर्म' शब्द का क्या अर्थ है?
    A मज़हब Correct Answer Incorrect Answer
    B गुण Correct Answer Incorrect Answer
    C सत्कर्म Correct Answer Incorrect Answer
    D कर्तव्य Correct Answer Incorrect Answer

    Solution

    इस उक्ति में प्रयुक्त ' धर्म ' शब्द का अर्थ है " गुण " या " विशेषता " । यहां ' धर्म ' से तात्पर्य काव्य के ऐसे गुणों से है जो उसकी शोभा , प्रभाव और सौंदर्य को बढ़ाते हैं। अलंकार वे विशेषताएँ या गुण होते हैं जो काव्य में विविधता और सुंदरता लाते हैं , जैसे अनुप्रास , रूपक , उपमा आदि। इसलिए , ' धर्म ' शब्द का मतलब इस संदर्भ में काव्य के वो गुण हैं जो उसे प्रभावशाली और आकर्षक बनाते हैं।

    Practice Next

    Relevant for Exams: