Question

    तरनि तनूजा तट तमाल

    तरुवर बहु छाये। झुके कूल सों जल परसन हित मनहुं सुहाये। इस कविता की दूसरी पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
    A अनुप्रास Correct Answer Incorrect Answer
    B रूपक Correct Answer Incorrect Answer
    C यमक Correct Answer Incorrect Answer
    D उत्प्रेक्षा Correct Answer Incorrect Answer

    Solution

    उत्प्रेक्षा अलंकार तब होता है जब किसी व्यक्ति , वस्तु , या परिस्थिति के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति , वस्तु , या विचार का बोध कराया जाता है। " झुके कूल सों जल परसन हित मनहुं सुहाये " में , यहाँ " झुके कूल " और " जल परसन " के माध्यम से मन की स्थिति का बोध कराया गया है। यह उत्प्रेक्षा अलंकार का उदाहरण है , क्योंकि जल के स्पर्श और कूल के झुकने से मन की स्थिति की तुलना की जा रही है।

    Practice Next

    Relevant for Exams: