Question

    'नेकी कर दरिया में

    डाल' लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है:
    A मदद करके मदद की उम्मीद करना Correct Answer Incorrect Answer
    B उपकार करके उपकार की बात को भूल जाना Correct Answer Incorrect Answer
    C घृणा के बदले प्रेग करना Correct Answer Incorrect Answer
    D कष्ट सहकर परोपकार करना Correct Answer Incorrect Answer

    Solution

    उपकार करके उपकार की बात को भूल जाना ही 'नेकी कर दरिया में डाल ' लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है। यह लोकोक्ति इस बात पर जोर देती है कि जब आप किसी की मदद या उपकार करें , तो उसे भूल जाना चाहिए और बदले में कुछ भी उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। इसका मतलब है कि जो अच्छे कार्य किए जाएं , उनका घमंड नहीं करना चाहिए , बल्कि उन्हें बिना किसी अपेक्षा के करना चाहिए।

    Practice Next

    Relevant for Exams: