Question

    'चिराग तले अँधेरा'

    लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ हैः
    A अपने आसपास की परवाह न करना Correct Answer Incorrect Answer
    B जहाँ ज़रूरी हो वहीं उजाला करना Correct Answer Incorrect Answer
    C दूसरे लोगों का ध्यान रखना Correct Answer Incorrect Answer
    D निकट के दोष को न देख पाना Correct Answer Incorrect Answer

    Solution

    ' चिराग तले अँधेरा ' लोकोक्ति का अर्थ है कि " जिसे सबसे अधिक रोशनी मिलनी चाहिए , वही सबसे अधिक अंधेरे में होता है " । यह लोकोक्ति उस स्थिति को व्यक्त करती है जब किसी व्यक्ति को अपने आस - पास या निकट के दोषों या समस्याओं का ज्ञान नहीं होता , जबकि वह दूर के मामलों में अधिक ध्यान देता है। यह यह भी दर्शाती है कि जो व्यक्ति दूसरों के मामलों में तो सजग रहता है , वह अपने अपने पास की समस्याओं को नज़रअंदाज़ कर देता है।

    Practice Next

    Relevant for Exams: